रांची/ पटना:रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लालू से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे.
शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव की स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए बेहतर इलाज कराने की बात कही. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार की राजनीति पर बात करते हुए कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर रालोसपा चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन के घटक दलों को 2020 के चुनाव में उतारा जाएगा. इसमें लेफ्ट और वामदल जैसी पार्टियां भी शामिल रहेंगी. उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षकों की कमी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था का स्तर अच्छा नहीं है. 15 साल में नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को काफी बर्बाद कर दिया है. शिक्षकों की स्थिति में भी सुधार करने की जरूरत है तब जाकर बिहार में शिक्षा का स्तर सुधर पाएगा.