बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन विस्तार को लेकर बोले कुशवाहा- NDA के खिलाफ खड़े हर दल का स्वागत है - patna news

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलकर लौटे हैं. वहां महागठबंधन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई.

उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Sep 8, 2019, 6:00 PM IST

पटना:बिहार में एक ओर जहां एनडीए में खींचतान जारी है. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल पार्टियां अपने विस्तार में लगी हैं. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में कई और दलों को शामिल करने की रणनीति पर बयान दिया है. कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में महागठबंधन का दायरा बढ़ाने की तैयारी की जाएगी.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलकर लौटे हैं. वहां महागठबंधन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि वैसे तमाम दल जो एनडीए से अलग है उन्हें महागठबंधन में शामिल किया जाएगा. इस मुद्दे पर बहुत जल्द बातचीत की जाएगी.

लालू की सेहत को लेकर दी जानकारी
वहीं, लालू के सेहत की जानकारी देते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनकी तबीयत पहले से ज्यादा खराब हो गई है. उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. दरअसल, 12 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संयोजक उपेंद्र कुशवाहा को बनाया गया है.

लोहिया जंयती के मौके पर होगा महागठबंधन का प्रदर्शन
आयोजन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 12 अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन में गठबंधन के तमाम प्रदेश स्तर के नेता शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी बुलाने की तैयारी की जाएगी. हालांकि, कुशवाहा ने साफतौर से कहा कि महागठबंधन में वाम दलों और वैसे तमाम दलों को शामिल किया जाएगा जो एनडीए के खिलाफ है. लोहिया जयंती के मौके पर महागठबंधन अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details