बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP ने मनाया काला दिवस, मुंह पर काली पट्टी बांध कर नेताओं ने किया सरकार का विरोध - राज्य सरकार

रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से कहीं भी गरीब मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. इसीलिए उसको छिपाने के लिए राज्य सरकार ने मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है.

RLSP
RLSP

By

Published : May 10, 2020, 1:07 PM IST

पटना :राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने रविवार को राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ काला दिवस मनाया. वहीं, राज्य सरकार से मांग की है कि बिहार के गरीब मजदूरों को सहायता पहुंचाने की कोई ठोस योजना बनाई जाये. रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जिस तरह सरकार क्वारंटाइन सेन्टर में मीडिया को प्रतिबंधित किया है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

'सरकार गरीब मजदूरों को सहायता करने में विफल'

राजेश यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से कहीं भी गरीब मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. इसीलिए उसको छिपाने के लिए राज्य सरकार ने क्वारंटीन सेंटर्स में मीडिया पर प्रतिबंध लगाया है जोकि गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब मजदूरों को लेकर ठोस योजना बनाए और वैसे मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाए, जो पूरी तरह बेरोजगार हो गए है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में गरीब मजदूरों को सहायता करने में विफल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सरकार का किया विरोध
राजेश यादव ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ सरकार दावे कर रही है, जबकि सच्चाई है कि अभी भी लाखों की संख्या में गरीबों को राशन नहीं मिला है. क्योंकि उन्हें राशन कार्ड ही नहीं है. वहीं, पार्टी कार्यालय में रालोसपा प्रवक्ता भोला शर्मा, रालोसपा नेता बबन यादव और अशोक कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता काला दिवस के दौरान मुंह पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details