बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं के खिलाफ RLSP ने फूंका CM का पुतला - रालोसपा ऑन सीएम नीतीश कुमार

आरएलएसपी ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, दुष्कर्म, हत्या और लूट के खिलाफ राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

पटना
रालोसपा ने फूंका सीएम का पूतला

By

Published : Dec 6, 2019, 5:03 PM IST

पटना: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, दुष्कर्म की घटना और लूट जैसे अपराध के खिलाफ राजधानी के इनकम टैक्स चौराहे पर रालोसपा ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उन्होंने ने सीएम से इस्तीफे की मांग की.

पुतला दहन के समय रालोसपा नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में जितने भी अपराध की घटना हो रही है. सब घटनाओं में अपराधी बेखौफ होकर बाहर घूम रहे हैं. यह सब घटना सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. इसी कारण से इनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.

प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर रालोसपा का विरोध प्रदर्शन

सीएम को देना चाहिए इस्तीफा
रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जिस तरह से राज्य में दुष्कर्म की घटना हो रही है. इससे बिहार की बेटियां शर्मसार हुई है. सीएम नीतीश कुमार को अभी चेत जाना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार से सत्ता नहीं संभल रही है. इसलिए उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details