पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और सुर्खियों में आने के लिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.
'संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता और प्रधानमंत्री को ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए': फजल इमाम मल्लिक, रालोसपा प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:गिरिराज के बयान पर RJD हमलावर, कहा- पल्ला झाड़ने से नहीं चलेगा काम, CM नीतीश को देना होगा जवाब
रालोसपा प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि मुख्यमंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर भले ही पल्ला झाड़ते नजर आते हों लेकिन कार्रवाई उन्हें भी करनी चाहिए. क्योंकि यह बयान गिरिराज सिंह ने बिहार में आकर दिया है और उनके अधिकारियों को पीटने की बात कही है. उन्होंने मांग किया कि दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में दिशा रवि के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई हुई है. बिहार सरकार भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बिहार में ही मुकदमा दायर करें.