पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने कहा है कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण की लड़ाई में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ जदयू के नेता तबलीगी जमात को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जदयू के नेता समाज में नफरत के वायरस को फैलाने में लगे हैं, जो देश और समाज के लिए ठीक नहीं है.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर इनके बयान से समाज में नफरत फैल रहा है. फजल इमाम ने कहा कि रालोसपा इस तरह के बयान की निंदा करती है.
जदयू नेताओं पर आरोप
रालोसपा नेता ने कहा कि कई जगहों से ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि एक खास समुदाय के लोगों को बिहार में पुलिस भी टारगेट कर रही है, जो कि गलत है. निश्चित तौर पर इससे सामाजिक समरसता बिगड़ेगी और बिहार सरकार को चाहिए कि वह ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे, जो समाज में भेदभाव पैदा करके समाज को बांटना चाहते हैं.
सीएम नीतीश से कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अभी देश को एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़नी है, लेकिन ऐसे समय में भी सत्ता में बैठे नेता जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, निश्चित तौर पर यह शर्मनाक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि इस तरह की राजनीति को बिहार में बंद करें और समाज के जरूरतमंद और गरीब तबके की ज्यादा से ज्यादा मदद करें.