बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP और HAM को उपचुनाव से रहना पड़ सकता है दूर!

किशनगंज विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा सीट तो कांग्रेस की है. इसके अलावा एक या दो से अधिक सीटों पर कांग्रेस लड़ने का मन बना रही है. वहीं, तेजस्वी के साथ हुई बैठक पर उन्होंने कहा कि अगली बैठक में तमाम चीजों पर निर्णय लिए जाएंगे.

मदन मोहन झा

By

Published : Sep 22, 2019, 6:50 PM IST

पटना: बिहार में 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर विस्तृत चर्चा हुई. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कांग्रेस ने RJD से की तलब
मदन मोहन झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 2 सीट कांग्रेस की पहले से है. इसके अलावा और भी सीटों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी बातचीत हो चुकी है.

मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बैठक में तय होगी सीट
इस उपचुनाव में महागठबंधन के अन्य दलों के लड़ने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि उपचुनाव में हिस्सेदारी की बात ही नहीं है. जहां तक बात आरएलएसपी और हम पार्टी के चुनाव लड़ने की है, यह महागठबंधन की बैठक में ही तय होगा.

चंपारण में होगा भव्य कार्यक्रम
सदानंद सिंह के साथ बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम की चर्चा की गई. इस मौके पर कांग्रेस चंपारण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. बता दें कि किशनगंज विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा सीट तो कांग्रेस की है. इसके अलावा एक या दो से अधिक सीटों पर कांग्रेस लड़ने का मन बना रही है. वहीं, तेजस्वी के साथ हुई बैठक पर मदन मोहन झा ने कहा कि अगली बैठक में तमाम चीजों पर निर्णय लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details