आरएलजेपी ने तेज प्रताप यादव पर साधा निशाना पटना: बिहार में बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर तेजप्रताप यादव शुरू से विरोध कर रहे हैं. बाबा के विरोध के लिए उन्होंने अपने निजी सेना को ट्रेनिंग देने का वीडियो भी जारी किया है. उनके इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तेजप्रताप यादव जो कर रहे है वो कहीं से उचित नहीं है. वो सनातन धर्म का सीधा विरोध कर रहे हैं. सनातन धर्म की जो प्रथा है, भजन, कीर्तन और प्रवचन, उस पर प्रहार कर वो सनातनियों की नजर में गिर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर को फाड़ने की घटना अशोभनीय'- LJPR
तेजप्रताप को बताया सनातन विरोधीः आरएलजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि सनातन धर्म के लोग जो बागेश्वर बाबा के अनुयायी हैं. उन्हें कहीं से भी ये उचित नहीं दिखता है. पता नहीं तेज प्रताप इस पर किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा बाबा बागेश्वर के विरोध करने और बाबा के कार्यक्रम को लेकर अपने लोगों को ट्रेनिंग देने के वीडियो जारी करने पर चंदन सिंह ने सीधे तौर पर तेजप्रताप को सनातन विरोधी बताया. चंदन सिंह ने कहा तेज प्रताप यादव को अपनी सेना को योग सीखना चाहिए, न की सावधान विश्राम का परेड कराना चाहिए.
"तेजप्रताप यादव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध नहीं बल्कि सनातनियों का विरोध कर रहे हैं. उन्हें बाबा के आगमन पर उनसे माफी मांगनी चाहिए और उनका स्वागत करना चाहिए. जो कुछ तेज प्रताप कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. उन्होंने पीएफआई का जो नया वर्जन तैयार किया है, वह कहीं से भी बिहार के लिए और आरजेडी के लिए शुभ नहीं है" -चंदन सिंह, प्रवक्ता, आरएलजेपी
तेज प्रताप बना रहे पीएफआई का नया वर्जनः चंदन सिंह ने कहा कि जो कुछ तेज प्रताप कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. उन्होंने पीएफआई का जो नया वर्जन तैयार किया है, वह कहीं से भी बिहार के लिए और आरजेडी के लिए शुभ नहीं है. जिस तरह उन्होंने बाबा बागेश्वर को लेकर बयान दिया. आने के समय एयरपोर्ट पर समर्थकों के साथ घेरने की बात कही. इन सबको लेकर उन्हें बाबा से माफी मांगनी चाहिए. हमें लगता है कि यह उनके लिए अच्छा होगा और सनातन धर्म के लोग भी खुश होंगे. आखिर एक सनातनी किस तरह दूसरे सनातनी का सम्मान करता है और अपने धर्म को लेकर जागरूक रहता है.