बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLJP के छात्र नेता को जान से मारने की धमकी, मंत्री तेज प्रताप के संगठन डीएसएस के अध्यक्ष पर आरोप - पटना न्यूज

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को बाद अब छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (RLJP Student National President Threat To Kill) को जान से मारने की धमकी मिली है. रालोजपा के छात्र नेता आकाश यादव ने मामला दर्ज कराते हुए मंत्री तेज प्रताप यादव के संगठन डीएसएस के अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

रालोजपा छात्र नेता को जान से मारने की धमकी
रालोजपा छात्र नेता को जान से मारने की धमकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 7:16 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के पीरबहोर थाना में छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने साफ तौर से लिखा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, साथ ही जल्द से जल्द बिहार छोड़ने को भी कहा गया है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के छात्र नेता आकाश यादव ने धमकी देने का आरोप डीएसएस के अध्यक्ष राहुल यादव पर लगाया है. राहुल यादव मंत्री तेज प्रताप यादव के संगठन डीएसएस के अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ेंःPashupati Paras Threat: 'हाजीपुर सीट छोड़ दो नहीं तो ..' केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी

रालोजपा छात्र नेता को जान से मारने की धमकीःबताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पार्टी के छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष को 14 अक्टूबर को देर रात 12:00 बजे उनके मोबाइल नंबर पर DSS के प्रदेश अध्यक्ष राहुल यादव पिता सुनील कुमार यादव के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई, साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बिहार छोड़ने की भी कहा गया.

"रात 12 बजे पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के छात्र संगठन डीएसएस के अध्यक्ष राहुल यादव द्वारा मेरे फोन पर कॉल कर धमकी दी गई की बिहार छोड़ कर चले जाओ वरना चमड़ी उधेड़ देंगे. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई. उसके बाद मैनें पीरबहोर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, मेरी जान को खतरा है. बिहार सरकार और प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करें"- आकाश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, छात्र रालोजपा

मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांगःआकाश यादव ने आवेदन में लिखा है कि पूर्व में भी कई बार मेरे साथ कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी है, जिसको लेकर हमने पटना के पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. उसी कड़ी में फिर आज मामला दर्ज कराया है, जिसमें साफ तौर से उन्होंने लिखा है कि दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा की जाए. आकाश यादव ने आवेदन के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है और सरकार से आग्रह किया है कि मेरी जान को खतरा है, इसलिए जल्द से जल्द मामला दर्ज कर इस पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details