पटना: राजधानी पटना में रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल(RLJP Spokesperson Shravan Agrawal) ने महागठबंधन सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राजद के रंग में पूरी तरह रंग चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार आरजेडी के प्रभाव में आकर विकास और कल्याणकारी कार्य पहले ही भूल गये और अब वे अतिपिछड़ों की हकमारी में भी जुट गए हैं. इसका प्रमाण है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा करते हुए नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो कभी भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2022: तारीख का ऐलान होते ही उम्मीदवारों के बीच बढ़ गई सरगर्मी, चुनाव प्रचार हुआ शुरू
नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण मामला: आरएलजेपी नेता श्रवण कुमार अग्रवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वो सिर्फ अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए अति पिछड़ों का उपयोग करते हैं. उन्हें अतिपिछड़ों का वोट चाहिए लेकिन राजनीतिक अधिकार देने में परेशानी होती है. प्रवक्ता श्रवण ने आगे कहा कि यदि नीतीश कुमार सही मायने में अति पिछड़ों को लेकर गंभीर होते तब नगर निकाय चुनाव पर संकट के बादल नहीं मंडराते रहते. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले चुनावों में लालू प्रसाद वर्षों पंचायत चुनाव के आरक्षण के मामले को लटकाते रहे और आज ठीक उसी प्रकार नीतीश कुमार ने भी चलना शुरु कर दिया है.