बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोजपा ने 38 जिला प्रभारियों की जारी की सूची, देखें LIST - रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज

राष्ट्रीय लोजपा ने 38 जिला प्रभारियों की सूची (RLJP District In-Charge List) जारी कर दी है. जिला प्रभारियों की सूची बिहार पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने जारी किया है, इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. देखें पूरी लिस्ट..

RLJP District In-Charge List
RLJP District In-Charge List

By

Published : Jan 31, 2022, 3:47 PM IST

पटना:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के 38 जिलों (RLJP Appointed In-Charge Of 38 Districts Of Bihar) में जिला प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. सभी जिला प्रभारियों की सूची प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी करते हुए बिहार पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज (RLJP state president Prince Raj) ने राज्य के सभी जिलों में संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने, पंचायत स्तर तक पार्टी के विस्तार और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जिला प्रभारियों का मनोनयन किया है.

पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव : RLJP ने 2 सीटों पर ठोका दावा, बोले पारस- हमारे पास जिताऊ कैंडिडेट

जिला प्रभारियों के नाम:बता दें कि, पूर्व विधायक बनवारी राम को गया जिला का प्रभारी, नरेश पासवान को बगहा, अजय कुमार सिंह को मोतिहारी, सुधीर ओझा को सीतामढ़ी, शिवहर, बिजुल सिंह को गोपालगंज तथा सिवान, कामेश्वर सिंह को सारण, संजीव रंजन उर्फ बिटटू गुप्ता को मुजफ्फरपुर, प्रमोद सिंह को दरभंगा की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं समस्तीपुर, ई. विजय कुमार सिंह को बेगूसराय एवं खगड़िया, रणविजय चैरसिया को पश्चिम चम्पारण(बेतिया), महेशचन्द्र सिंह उर्फ सज्जन सिंह को सुपौल, कपिलदेव यादव को सहरसा एवं मधेपुरा, चन्दन सिंह को अररिया, माधव सिंह को किशनगंज, रंजीत कुमार(मुखिया) को कटिहार, आशुतोष कुमार पासवान को नौगछिया, रामशीष सिंह को भागलपुर एंव बांका, राघवेन्द्र भारती को लखीसराय एवं शेखपुरा, रंजीत पासवान को मुंगेर, हरिओम गुडडू को नालन्दा, डाॅ. मधुकर को नवादा, अतुल कुमार सिंह को औरंगाबाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं मुंगेरी पासवान को आरा(भोजपुर), तपेश्वर पासवान को जहानाबाद, कृष्ण बिहारी सिंह उर्फ तेजनारायण यादव को बक्सर एवं कैमूर, शिवनाथ पासवान को रोहतास(सासाराम), नन्दकिशोर केसरी को पूर्णिया, राधाकान्त पासवान को मधुबनी, सत्येन्द्र पासवान को अरवल का जिला प्रभारी बनाया गया है. पटना एवं जमुई जिला को विशेष परिस्थिति में प्रधान महासचिव केशव सिंह एवं वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम संयुक्त रूप से प्रभार देखेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details