पटना:उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को ही नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के गठन करने का ऐलान किया और मंगलवार को ही राजधानी पटना में उनकी पार्टी के पोस्टर चारों तरफ दिखने लगे हैं. पटना के इनकम टैक्स चौराहे से लेकर सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर उपेंद्र कुशवाहा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) का पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है 'उपेंद्र कुशवाहा को लाना है नया बिहार बनाना है.' साथ ही इस पोस्टर में जय किसान, जय नौजवान भी लिखा हुआ है.
RLJD Poster War: 'उपेंद्र कुशवाहा को लाएंगे, नया बिहार बनाएंगे..' समर्थकों ने लगाया पोस्टर - Upendra Kushwaha new party
उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी बनाने की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कुशवाहा के समर्थकों ने पटना के कई जगहों पर पार्टी का पोस्टर लगाया है. साथ ही जेडीयू और आरजेडी कार्यालय के सामने भी पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है उपेंद्र कुशवाहा को लाएंगे, नया बिहार बनाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों ने लगाए पोस्टर: पार्टी बनाने की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. बीते शाम को कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जमकर आतिशबाजी की थी और एक दूसरे को बधाई दी थी. अभी भी कार्यकर्ताओं का जश्न मनाना जारी है. कार्यकर्ताओं ने रातों-रात पटना की सड़कों पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के कई पोस्टर लगाए हैं. आपको बता दें कि राजद कार्यालय के नजदीक जदयू कार्यालय के पास सभी जगह उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों ने पोस्टर लगाकर एक ही नारा दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा को लाना है और नया बनाना है. जिस तरह से पार्टी की बैठक के दौरान कार्यकर्ता नारा लगाया करते थे 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो', कार्यकर्ता ने इसको दिखाने का काम पोस्टर के जरिए किया है.
'उपेंद्र कुशवाहा को लाना है नया बिहार बनाना है':कुल मिलाकर देखें तो नई पार्टी बनने के बाद कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित हैं और लगातार पोस्टर के माध्यम से उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कल ही कहा था कि उनके जितने भी समर्थित पुराने कार्यकर्ता हैं वह उनके साथ लौट आए हैं. कार्यकर्ता ही उनकी ताकत हैं.
RJD-JDU कार्यालय के सामने भी लगाए गए पोस्टर: फिलहाल जिस तरह से पटना की सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं, वह चर्चा का विषय है. खासकर वीर चंद पटेल पथ में राजद और जदयू के कार्यालय हैं और उन दोनों कार्यालयों के ठीक सामने उपेंद्र कुशवाहा के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर एक संदेश देने की कोशिश की है.