बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव में हार पर बोले सांसद आर के सिन्हा- हार के कारणों की होनी चाहिए समीक्षा - NRC

आर के सिन्हा ने कहा कि उपचुनाव में जो भी जीते हैं सबको बधाई और जो हारे हैं इसकी समीक्षा करनी चाहिए. हार को लेकर कोई बयानबाजी करने की जरूरत नहीं है.

पटना

By

Published : Oct 25, 2019, 7:32 PM IST

पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा राजधानी में पहुंचे. यहां मीडिया से उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. बिहार में उपचुनाव के परिणाम पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत एक नियमित प्रक्रिया है. हार पर समीक्षा होनी चाहिए.

आर के सिन्हा ने कहा कि इस उपचुनाव में बीजेपी की हार पर मंथन होनी चाहिए. इस हार पर हमें विवेचना करने आवश्यकता है. उपचुनाव में जो भी जीते हैं सबको बधाई और जो हारे हैं उसके कारणों की समीक्षा होनी चाहिए. हार को लेकर कोई बयानबाजी करने की जरूरत नहीं है.

राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का बयान

'बिहार में NRC जरूरी है'
इसके साथ राज्यसभा सांसद ने एनआरसी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश में एनआरसी तो जरूरी है. कुछ पड़ोसी देशों को छोड़कर सभी देश आतंक फैला रहे हैं. हमारे देश की सीमाएं असुरक्षित हैं. इसलिए एनआरसी को लागू करना जरूरी है. बिहार सहित सभी राज्यों में इसकी आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details