बिहार

bihar

बीजेपी नेता RK सिन्हा की कायस्थ मतदाताओं से अपील, 'उपचुनाव में NDA उम्मीदवारों को दें वोट'

By

Published : Oct 25, 2021, 5:47 PM IST

बीजेपी नेता आरके सिन्हा (RK Sinha) ने कायस्थ समाज (Kayastha Community) के मतदाताओं से अपील की है कि वे तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में एनडीए (NDA) को ही वोट करें. उन्होंने कहा कि वे लोगों को सजग करने के लिए संपर्क अभियान भी चला रहे हैं.

आर के सिन्हा
आर के सिन्हा

पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर तमाम सियासी दलों की ओर से जातियों को लुभाने की कोशिश तेज हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा (RK Sinha) ने भी कायस्थ समाज (Kayastha Community) से अपील की है कि वे लोग एनडीए (NDA) के पक्ष में वोट करें.

ये भी पढ़ें: '15 साल' पर फिर बरसे नीतीश, कुशेश्वरस्थान में कहा- पहले कुछ नहीं होता था, हमें मौका मिला तो सेवा कर रहे

बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कायस्थ मतदाताओं की संख्या अच्छी-खासी है. 30 अक्टूबर को दोनों जगहों पर मतदान होना है, लिहाजा वहां के मतदाताओं को एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी को ही वोट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को सजग करने के लिए क्षेत्र में लगातार संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

आरके सिन्हा ने कहा कि लोगों को एक मंच पर संगठित करने के लिए हम बहुत दिनों से प्रयास भी कर रहे हैं. इस बार चुनाव को लेकर हमने कायस्थ विधायक अरुण कुमार सिन्हा, रश्मि वर्मा और जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नन्दन के साथ बैठक भी की थी. इस बार उपचुनाव में संपर्क अभियान चलाकर हम लोग दोनों सीटों पर कायस्थ मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में वोट करने का अपील कर रहे हैं. हमे उम्मीद है कि कायस्थ मतदाता एकजुट होकर इस बार उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए को वोट कर जिताएंगे.

ये भी पढ़ें: 27 और 28 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए प्रचार करने जाएंगे लालू यादव!

आपको बताएं कि एनडीए की ओर से दोनों सीटों पर जेडीयू ने उम्मीदवार उतारे हैं. कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने अमन भूषण हजारी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि तारापुर में राजीव कुमार सिंह पर पार्टी ने दांव खेला है. दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details