पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार और तेज कर दिया है. महागठबंधन में भी सीट बंटवारे का पेंच सुलझते ही पार्टियां चुनावी मूड में आ गई हैं.
RJD दफ्तर में सज गई हैं चुनाव सामग्री की दुकानें, हाईटेक हुआ लालटेन - banners
आरजेडी के चुनाव चिन्ह को भी आधुनिक टच दिया गया है. आरजेडी के अलावा महागठबंधन के सभी घटक दलों के पोस्टर, बैनर और झंडों की दुकानें सज गई हैं.
![RJD दफ्तर में सज गई हैं चुनाव सामग्री की दुकानें, हाईटेक हुआ लालटेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2857648-thumbnail-3x2-patna.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आरजेडी के अलावा महागठबंधन के सभी घटक दलों के पोस्टर, बैनर और झंडों की दुकानें सज गई हैं, ताकि लोग यहां से प्रचार सामग्री खरीदकर अपने चुनावी अभियान में लग जाएं.
आधुनिकता के साथ होगा प्रचार
आरजेडी के चुनाव चिन्ह को भी आधुनिक टच दिया गया है. लालटेन अब हाईटेक दिख रहा है. इसमें बत्ती की जगह एलईडी बल्ब का प्रयोग किया गया है.
साथ ही वोटरों को समझाने के लिए ईवीएम का डेमो भी रखा गया है, ताकि लोगों को ईवीएम के जरिए मतदान कैसे होगा, इसकी जानकारी दी जा सके. चुनाव का पहला चरण नजदीक है. ऐसे में पार्टियों के दफ्तर में लोगों की आवाजाही भी काफी बढ़ गई है.