पटना:मसौढी विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में आरजेडी की ओर से मंगलवार को पहली चुनावी सभा का आयोजन किया गया. राजद उम्मीदवार रेखा पासवान ने नामांकन कराने के बाद यह सभा की, जहां सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई.
पटना: RJD की गांधी मैदान में चुनावी सभा, मंच पर नहीं दिखे कांग्रेस के नेता - Patna updates news
राजद उम्मीदवार रेखा पासवान ने गांधी मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने पर मसौढी को अलग जिला बनवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी अधूरे सभी कार्य पूरे होंगे, हर गांव में विकास मेरी पहली प्राथमिकता है.
मसौढी को जिला बनाने की रहेगी प्राथमिकता
रेखा पासवान ने कहा कि गांव-गांव में बाकी बचे सभी अधूरे कार्य पूरे करेंगे, विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले हमारी कोशिश मसौढी को जिला बनाने की होगी और भगवानगंज को एक अलग प्रखंड बनायेंगे.
मंच पर कांग्रेस के नेता नहीं थे मौजूद
रेखा पासवान ने कहा कि मसौढी अनुमंडल अस्पताल जो इन दिनों मर चुका है. उसे जिंदा करेंगे, ऑपरेशन की सुविधा होगी और हर गांव में बिजली, पानी की सुविधाएं बहाल करेंगे. इस दौरान गांधी मैदान में बने स्टेज पर गठबंधन के सभी दलों के नेता जैसे सीपीएम, भाकपा माले के नेतागण मौजूद रहे, लेकिन कांग्रेस के नेता गायब दिखे.