पटना:गुरुवार को आरजेडी कार्यालय में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का 73वां जन्मदिन मनाया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका पोस्टर लगाकर उनकी आरती उतारी और तिलक लगाया. इस दौरान राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को गरीब-गुरबों का महानायक कहा.
तिलक लगाकर उतारी गई आरती
लालू के जन्मदिन के मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर के बाहर पहले उनके पोस्टर पर तिलक लगाया फिर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मौके पर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामवली चंद्रवंशी, राजद महासचिव भाई अरुण, राजद नेता रंजीत सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
'गरीबों के महानायक हैं लालू यादव'
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के योद्धा हैं. उन्होंने जो काम अतिपिछड़ा, दलित शोषित और वंचित समाज के लिए किया है वो हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज देश में जितने भी अतिपिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक नेता हैं सभी की लड़ाई लालू यादव ने ही लड़ी है. आरजेडी कार्यकर्ता उनकी लड़ाई को जारी रखेंगे.
आरजेडी कार्यालय में मनाया गया लालू यादव का बर्थ-डे लालू की दीर्घायु के लिए तेज प्रताप की पूजा
बता दें कि लालू यादव के 73वें जन्मदिन को आरजेडी ने पार्टी ने 'गरीब सम्मान दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. इस दिन राजद कार्यकर्ताओं ने 72 हजार गरीबों को पूरे बिहार में खाना खिलाने का भी निश्चय किया है. पिता के जन्मदिन के मौके पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लालू यादव के दीर्घायु होने की कामना की. वहीं, छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए रांची के रिम्स गए हैं.