पटनाः तेजस्वी यादव का आज 31वां जन्मदिन है. आरजेडी कार्यकर्ता जोश-ओ-खरोश से अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. 10 सर्कुलर रोड पर एक गीत बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. सोहर की धुन पर महिला कार्यकर्ता तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दे रहीं हैं. साथ ही अगला सीएम बनने की शुभकामनाएं भी दी जा रहीं हैं.
राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ता जुग जुग जिय तु ललनवा भवनवा के भाग जागल हो, ललना लाल होइयहें, तेजस्वी होइयहें सीएम बिहार के, जनता के भाग जागल हो...ये गीत गाकर आरजेडी कार्यकर्ता अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता गुलदस्ता और फूल लेकर तेजस्वी यादव को शुभकामना देने पहुंची हैं.
गीत गाकर दी बधाई
दरभंगा से आई महिला कार्यकर्ता ने गीत गाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही महिलाओं ने दावा किया कि अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी ही बनेंगे. हम उन्हें मुख्यमंत्री बनने और जन्मदिन दोनों के लिए शुभकामना देने आए हैं.
कार्यकर्ताओं में उत्साह
युवाओं की टोली भी राबड़ी आवास के सामने गुलदस्ता लेकर तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए पहुंचीं हैं. उन्होंने हैप्पी बर्थडे टू यू गाकर अपने नेता को बधाई दी. आरजेडी कार्यकर्ताओं में तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है.
10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे
बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना है. तीसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल में अघिकांश जगह महागठबंधन की बढ़त दिखाई जा रही है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में दोहरी खुशी देखने को मिल रही है. आरजेडी कार्यकर्ता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं.