पटनाः देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बाहर फंसे हैं. जहां उन्हें खाने पीने की काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. इसको देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवाहन पर राजद कार्यकर्ताओं ने लालू की रसोई की शुरुआत की. जिससे जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंच पाएगा.
पटना में कई जगहों पर शुरू हुई लालू की रसोई, सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया जा रहा भोजन
राजधानी में विभिन्न जगहों पर शुरू की गई लालू की रसोई का निरीक्षण आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण
राजद कार्यकर्ता कुणाल राणा ने बताया कि सरकार के राहत शिविर का लाभ सभी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसको देखते हुए ये रसोई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि राजद विधायक और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका निरीक्षण कर रहे हैं.
'लालू प्रसाद गरीबों के नेता'
कुणाल राणा ने बताया कि ये पटना में कई जगहों पर चलाया जा रहा है. जहां आज सैंकड़ों लोगों को भोजन कराया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा बस अमीरों के लिए है. वहीं, लालू प्रसाद गरीबों के नेता हैं. कोई गरीब भूखा न सोए इसीलिए उन्होंने इस रसोई की शुरुआत की है.