बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय के सामने RJD कार्यकर्ताओं का विरोध, कहा- युवाओं को जल्द रोजगार दे सरकार - bihar news

जेडीयू कार्यालय के सामने आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के वर्चुअल रैली का जमकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश से रोजगार की मांग है.

rjd
rjd

By

Published : Sep 7, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:06 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वर्चुअल रैली कर रहे हैं. जेडीयू कार्यालय के सामने दर्जनों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता ने नीतीश के वर्चुअल रैली का विरोध किया. युवा आरजेडी के दर्जनों कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली करके लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते आरजेडी के युवा नेता

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
जेडीयू कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे युवा राजद के अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि 'बिहार में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है. उसके लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार है. सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. जेडीयू कार्यालय के सामने जब राजद के कार्यकर्ता पहुंचे. तो मौके पर मौजूद पुलिस वालों के साथ भी उनकी धक्का-मुक्की हुई. लगभग आधा घंटा तक राजद कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे और बेरोजगारों को रोजगार देने के की मांग करते नजर आए.

आरजेडी का विरोध प्रदर्शन

सीएम नीतीश ने किया वर्चुअल रैली को संबोधित
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत की. पार्टी के अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल कब तक चलेगा कोई नहीं जानता. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक-एक चीज पर काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस काल में लोगों को रोगजार उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details