बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में RJD कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी का किया विरोध, स्थानीय उम्मीदवार की मांग  - राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

दानापुर में राजद कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी का विरोध किया है. उन्होंने तेजस्वी प्रसाद से इस सीट पर स्थानीय उम्मीदवार उतारने की मांग की है.

danapur
बाहरी प्रत्याशी का विरोध

By

Published : Oct 11, 2020, 6:02 PM IST

पटना (दानापुर):शिवाला मोड़ पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने दानापुर में बाहरी प्रत्याशी को लेकर विरोध किया. सभी कार्यकर्ताओं ने भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद से ये आग्रह किया कि दानापुर में लोकल उम्मीदवार ही उतारा जाए. जो दानापुर सीट पर जीतकर राष्ट्रीय जनता दल के झोली में देने का काम करे.

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
बाहरी प्रत्याशी की वजह से दानापुर के सभी राजद कार्यकर्ता का मनोबल टूट जाएगा और फिर बीजेपी के खाते में ये सीट चली जायेगी. इस विरोध-प्रदर्शन और बैठक में मुख्य रूप से पटना जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, युवा दानापुर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, व्यवसायी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, कुणाल कुमार, महासचिव गुड्डू यादव, राज गुप्ता सहित दर्जनों महिलायें मौजूद रहीं.

स्थानीय उम्मीदवार की मांग
बिहार विधानसभा सभा चुनाव आते ही नेताओं का विरोध उम्मीदवारी को लेकर शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में दानपुर विधानसभा के राजद नेताओं और कार्यकताओं ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग करते हुए विरोध जताया है.

स्थानीय राजद नेताओं ने दानापुर के ही लोगों को टिकट देने की मांग की है. वहीं बाहरी को टिकट देने पर विरोध करने की धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details