पटना: आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के डंका इमली के पास महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और घोटाले का आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ धरना दिया. आरजेडी नेताओं ने कहा कि एनडीए सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. आम जनमानस की दर्द से इस सरकार को कोई वास्ता नही. इस दौरान पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता श्याम रजक भी मौजूद रहे.
धरना प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गाय घाट स्थित डंका इमली इलाके में प्रमुख मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जहां आरजेडी नेताओं ने सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और घोटाले का आरोप लगाया. गाय घाट स्थित सैदपुर पहाड़ी नाले को ढककर सड़क बनाने और होल्डिंग टैक्स की वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की भी मांग की और कहा कि सैदपुर पहाड़ी नाले में बड़ा हादसा हो चुका है. फिर भी सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंगी. सरकार बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही है. नाले को ढककर सड़क बनाई जायेगी तो सड़क चौड़ीकरण में विस्तार होगा और यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी.