बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों और महंगाई के मुद्दे पर दिया धरना

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों और मंहगाई तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया.

धरना
धरना

By

Published : Feb 19, 2021, 5:14 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 6:40 AM IST

पटना: आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के डंका इमली के पास महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और घोटाले का आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ धरना दिया. आरजेडी नेताओं ने कहा कि एनडीए सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. आम जनमानस की दर्द से इस सरकार को कोई वास्ता नही. इस दौरान पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता श्याम रजक भी मौजूद रहे.

धरना प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गाय घाट स्थित डंका इमली इलाके में प्रमुख मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जहां आरजेडी नेताओं ने सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और घोटाले का आरोप लगाया. गाय घाट स्थित सैदपुर पहाड़ी नाले को ढककर सड़क बनाने और होल्डिंग टैक्स की वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की भी मांग की और कहा कि सैदपुर पहाड़ी नाले में बड़ा हादसा हो चुका है. फिर भी सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंगी. सरकार बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही है. नाले को ढककर सड़क बनाई जायेगी तो सड़क चौड़ीकरण में विस्तार होगा और यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- जमीन अधिग्रहण के विरोध में लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, आत्मदाह की धमकी

भाजपा गरीब विरोधी सरकार है
इस दौरान पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक ने पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि था कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी सरकार है. आज पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो चुका है. गैस सिलेंडर में बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों का बजट बिगड़ गया है. फिर भी भाजपा के नेताओं ने चुप्पी साधी है. राजद द्वारा लगातार मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर फिर भी सरकार नही सुनी तो विधानसभा सत्र के दौरान आवाज उठाने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details