पटनाःबिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है. अभी तक किसी भी गठबंधन ने सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं किया है. गठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. लेकिन मोतिहारी के आरजेडी कार्यकर्ता पटना पहुंचकर राबड़ी आवास के सामने हरसिद्धि के सीटिंग विधायक को इस बार चुनाव में टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं.
मोतिहारी से पटना पहुंचे RJD कार्यकर्ता, हरसिद्धि के सीटिंग MLA को टिकट नहीं देने की मांग - patna news
दरअसर हरसिद्धि विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक राजेंद्र राम से क्षेत्र के कार्यकर्ता खासे नाराज हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक का क्षेत्र की समस्याओं से सरोकार नहीं है. यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी तो हमलोग वोट नहीं देंगे.
'वर्तमान विधायक को मिला टिकट तो नहीं देंगे वोट'
दरअसर हरसिद्धि विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक राजेंद्र राम से क्षेत्र के कार्यकर्ता खासे नाराज हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक का क्षेत्र की समस्याओं से सरोकार नहीं है. जन समस्याओं को लेकर वे संवेदनहीन हैं. कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान को चुनौती देते हुए कहा कि यदि आरजेडी राजेंद्र राम को टिकट देगी, तो हमलोग उनके पक्ष में वोट नहीं करेंगे.
वर्तमान विधायक से नाराज हैं कार्यकर्ता
इसके अलावा पटना के मसौढ़ी और मुजफ्फरपुर से आए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के वर्तमान विधायक के प्रति रोष जाहिर किया और उन्हें टिकट नहीं देने की मांग की.