पटना: भारत बंद के समर्थन में बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तकरीबन सभी जिलों में चक्का जाम और बंद का व्यापक असर दिख रहा है. कृषि कानून के विरोध में बंद को सफल कराने के लिए राजद समर्थकों ने इनकम टैक्स चौराहा को जाम कर दिया. कार्यकर्ता अनोखे अंदाज में गले में सीकड़ बांधकर कृषि कानून का प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारत बंद को लेकर RJD कार्यकर्ताओं का दिखा अनोखा प्रदर्शन, गले में सीकड़ बांधकर किया विरोध
पटना में भारत बंद के दौरान राजद समर्थकों ने पार्टी कार्यालय से निकल इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे. राजद कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर गले में सीकड लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
गले में सीकड़ लगाकर प्रदर्शन
किसानों के अह्वाहन पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठन के साथ लगभग 18 से अधिक विपक्षी पार्टियों ने किसानों का समर्थन किया है. इसी दौरान बंद को सफल बनाने के लिए राजद समर्थक सड़क पर उतरे हैं. केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि बिल को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार सहित बिहार सरकार पर भी हमला बोल रहे हैं. भारत बंद के दौरान राजद समर्थकों ने पार्टी कार्यालय से निकल इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे. जहां यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. राजद कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर गले में सीकड़ लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को 'भारत बंद' बुलाया है. किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. राजधानी में सुबह से ही वाम दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.