पटनाःराष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद कार्यकर्ता शनिवार को बिहार बंद को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसको लेकर प्लेकार्ड से लेकर झंडे तक तैयार किए जा रहे हैं. शाम में आरजेडी का मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा और राजधानी की कई सड़कों पर मशाल के साथ कार्यकर्ता बिहार बंद का आह्वान करेंगे.
तैयार किए जा रहे प्लेकार्ड और झंडे
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून से सभी लोग प्रभावित होंगे. यही कारण है कि हम इसे सरकार से वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने जो प्लेकार्ड तैयार किया है, उसमें कई जगह नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की भी बात कही गई है. साथ ही प्लेकार्ड में संविधान की धज्जियां उड़ाने की बात भी की गई है. राजद के झंडे में एक तरफ लालटेन का निशान है तो दूसरी तरफ लालू यादव की तस्वीर बनाई गई है.