पटना:नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कानून को लेकर बिहार के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही विपक्षी दलों ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में राजद नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर इसे सफल बनाने की अपील की है.
सीएए के विरोध में की नारेबाजी
पूर्वी चंपारण के नरकिया के राजद विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे और सीएए के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. साथ ही मशाल जुलूस निकालकर लोगों से शनिवार के बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की. वहीं, पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की.