बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद की पूर्व संध्या पर RJD के कार्यकर्ताओ ने जगह-जगह निकाला मशाल जुलूस - Torch procession in Gopalganj

राजद ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में राजद नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर इसे सफल बनाने की अपील की है.

torch procession
torch procession

By

Published : Dec 20, 2019, 11:38 PM IST

पटना:नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कानून को लेकर बिहार के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही विपक्षी दलों ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में राजद नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर इसे सफल बनाने की अपील की है.

पटना में RJD के कार्यकर्ताओ ने निकाला मशाल जुलूस

सीएए के विरोध में की नारेबाजी
पूर्वी चंपारण के नरकिया के राजद विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे और सीएए के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. साथ ही मशाल जुलूस निकालकर लोगों से शनिवार के बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की. वहीं, पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की.

मोतिहारी में RJD के कार्यकर्ताओ ने निकाला मशाल जुलूस

कृष्णा यादव उर्फ छोटा लालू भी रहे मौजूद
राजधानी में लालू यादव के आवाज में बोलनेवाले कृष्णा यादव उर्फ छोटा लालू भी इस मशाल जुलूस में शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के आवाज में बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की. लोगों से नागरिकता संसोधन अधिनियम के बारे में भी लालू अंदाज के अंदाज में बात की.

मोतिहारी में RJD के कार्यकर्ताओ ने निकाला मशाल जुलूस

21 दिसंबर को बिहार बंद
दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद अब कानून का रुप ले लिया है. वहीं, इस कानून के विरोध में लोगों के आक्रोश को जायज ठहराते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उन्हे अपना समर्थन दिया है. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी सड़क पर उतर कर अपना विरोध जता रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details