पटना:बहुचर्चित चारा घोटाला (fodder scam) के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) आज जेल से जमानत पर रिहा होंगे. कोर्ट में 10 लाख रुपए के मुचलके की राशि जमा होने के बाद लालू यादव की रिहाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लालू यादव के रिहाई पर आरजेडी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. साथ ही आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ajaz Ahmad) ने दावा किया है कि लालू यादव के पटना आते ही बिहार की राजनीति में बड़ा परिवर्तन होगा.
ये भी पढ़ें:लालू यादव की जमानत पर CBI कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश, थोड़ी देर में जेल से बाहर निकलेंगे राजद सुप्रीमो
बिहार की सियासत में बदलाव का दावा: दरअसल, पिछले दिनों राबड़ी आवास पर दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश के शामिल होने के बाद से ही बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है. गुरुवार को एक बार फिर जडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का इफ्तार पार्टी है. जिसमें तेजस्वी यादव समेत राबड़ी देवी को भी आमंत्रित किया गया है. बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच लालू यादव भी पटना आने वाले हैं. जिससे लेकर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने दावा किया है कि लालू जी के पटना आते ही बिहार की राजनीति में बड़ा परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव बड़े नेता हैं और वो राजनीति करने में माहिर हैं. जिस तरह की बातें बिहार में हो रही है और नीतीश जी को बीजेपी की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है. इन सभी बातों पर हमारे नेता का ध्यान है.