पटनाःराजद प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस के मौके पर उपवास किया. राष्ट्रीय जनता दल लगातार कोटा में फंसे छात्रों और अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारी मजदूर को बिहार लाने की मांग करते रहे हैं.
बिहारी मजदूर को बिहार लाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि मजदूर दिवस के मौके पर राजद नेताओं की ओर से उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. निश्चित तौर पर आज राजद कार्यालय में राजद नेताओं ने उपवास किया. जिसमें सरकार से कई मांगे उन्होंने उपवास के जरिए की. साथ ही राजद नेताओं का कहना है कि किसानों का ओलावृष्टि में फसल नुकसान हुआ है. इसकी भी भरपाई सरकार को लॉक डाउन के समय में ही करनी चाहिए.
उपवास पर बैठे RJD कार्यकर्ता राजद कार्यकर्ताओं का मजदूर दिवस के मौके पर उपवास
वहीं, इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद, राजद नेता निर्भय अंबेडकर, पूर्व विधायक धर्मेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए राजद कार्यालय में उपवास किया. साथ ही मांग किया कि कोटा में फंसे बिहारी छात्र को और प्रवासी मजदूर को राज्य सरकार फौरन बिहार लाये. साथ ही उनके लिए अलग से व्यवस्था भी करें.
ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद
राजद नेताओं का मांग था कि किसान की हालत लॉक डाउन के दौरान बद से बदतर होती चली जा रही है. निश्चित तौर पर ओलावृष्टि पड़ने के कारण कई जिलों में किसान की फसल बर्बाद हुई है. निश्चित तौर पर फौरन उसे मुआवजा राशि भी दिया जाए.