पटना:बाढ़ विधानसभा के गोला रोड बाल बाजार में राजद नेता नमिता नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय, प्रदेश महिला अध्यक्ष आभा लता, पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ राजद नेता आजाद गांधी, पटना जिला अध्यक्ष देव मुनि यादव और वॉर्ड विधानसभा के सैकड़ों राजद कार्यकर्ता शामिल हुए.
बाढ़: नमिता नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन, शामिल हुए सैकड़ों राजद कार्यकर्ता
कार्यक्रम में विजय कुमार विजय ने कहा कि नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ विधानसभा में काफी सक्रिय रूप से काम किया है. उसका प्रतिफल आज देखने को मिला है. इतनी भारी संख्या में राजद के कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं.
'राजद के कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखा रहे हैं'
कार्यक्रम में विजय कुमार विजय ने कहा कि नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ विधानसभा में काफी सक्रिय रूप से काम किया है. उसका प्रतिफल आज देखने को मिला है. इतनी भारी संख्या में राजद के कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं नमिता नीरज सिंह और बाढ़ विधानसभा के समस्त राजद कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि इसी तरह से आगे आप लोग राजद को मजबूत करते रहेंगे.
'कुशासन की सरकार के खिलाफ उठाएं आवाज '
कार्यक्रम के दौरान नमिता नीरज सिंह ने कहा कि जिस तरह से बाढ़ में राजद मजबूत हुआ है और राजद के कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर मेहनत किया, उसका प्रतिफल आज सामने देखने को मिल रहा है. उन्होंने सभी राजद कार्यकर्ताओं को कहा कि वर्तमान में जो कुशासन की सरकार है, उसके खिलाफ कलम की ताकत से आवाज उठाएं.