पटना:सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत दिनों दिन बिगड़ती जा रही हैं. उनके सेहत में सुधार के लिए पटना महानगर की ओर से आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खानकाह हसनिया मजार पर चादरपोशी का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ्य हो, इसके लिए दुआ भी मांगी.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खानकाह हसनिया मजार पर किया चादरपोशी
रांची जेल में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अचानक तबियत बिगड़ने से रिम्स से दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. वहीं, लालू प्रसाद की तबियत खराब होने पर दुआओं का दौर जारी है. राजद नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा पटनासिटी खाजेकलां स्थित खानकाह हसनिया मजार पर चादरपोशी कर लालू प्रसाद यादव की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर दुआ मांगी.