बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIOS से D.El.Ed करने वाले शिक्षको के साथ राजद, कहा- सरकार की नियत सही नहीं

चितरंजन गगन ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षकों की बहाली हो. इसलिए एक तरह के कोर्स में दोहरी मापदंड की है.

पटना

By

Published : Sep 11, 2019, 10:20 PM IST

पटना: प्रदेश में एनआईओएस से डीएलएड किए शिक्षक लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस मुद्दे पर पहले ही रालोसपा शिक्षकों के समर्थन में है. इसके बाद राजद भी शिक्षकों के समर्थन में आ गई है. राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार की नियत सही नहीं है. इसलिए शिक्षक बहाली में दोहरी नीति अपना रही है.

चितरंजन गगन ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षकों की बहाली हो. इसलिए ऐसा पेंच फंसाया गया है जिससे यह मामला कोर्ट में जाए. इसके बाद यह बहाली ठंडे बस्ते में डाल दी जाए. एक ही तरह के कोर्स में ही दोहरी मापदंड क्यों किया जा रहा है?

राजद नेता चितरंजन गगन का बयान

'शिक्षकों के साथ है राजद'
राजद इस मुद्दे पर शिक्षकों के साथ खड़ी है. हर कदम पर राजद उनके साथ है. शिक्षकों के लड़ाई में साथ है. इसके लिए राजद सड़क पर उतरेगी. शिक्षकों के आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर साथ देगी. हर तरह से राजद उनके साथ में है.

ये भी पढ़ें: संशय में NIOS से D.El.Ed करने वाले शिक्षक, अब कोर्ट जाने की कर रहे तैयारी

भ्रम की स्थिति में हैं शिक्षक
बता दें कि बिहार में शिक्षकों के नियोजन के दौरान एनआईओएस से D.El.Ed करने वाले शिक्षक भ्रम की स्थिति में हैं. एनसीटीई से यह पूछा गया था कि क्या एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड करने वाले शिक्षकों को बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया जाना चाहिए. इसपर एनसीटीई ने जवाब दिया कि किसी भी नई बहाली प्रक्रिया में 24 महीने के डी एल एड कोर्स का नियम कड़ाई से लागू होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details