पटनाः9 नवंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 30वां जन्मदिन है. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के विभिन्न प्रकोष्ठों की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. तेजस्वी के जन्मदिन पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से सासाराम में एक कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. जिसका नाम 'नीतीश कुमार का भंडाफोड़, अतिपिछड़ा चला गांव की ओर' है.
तेजस्वी के जन्मदिन पर RJD का 'नीतीश कुमार का भंडाफोड़, अतिपिछड़ा चला गांव की ओर' कार्यक्रम - तेजस्वी यादव का जन्मदिन
आरजेडी नेता ने कहा कि प्रदेश में 40 से 45 प्रतिशत आबादी अतिपिछड़ा समाज की है. ऐसे में हकमारी के विरोध में पूरे बिहार में घूम-घूमकर नीतीश सरकार का भंडाफोड़ करेंगे.
आरजेडी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामबली सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर को सासाराम से होगी. इसे बिहार के सभी जिलों में लगातार चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आदेश गांव के अतिपिछड़ा समाज के लोगों को नीतीश सरकार के बारे में बतलाना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज की हकमारी की है. सीएम पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके शासन काल में अतिपिछड़े तबके को दबाकर रखा गया है.
अतिपिछड़ों को जागृत करेगी आरजेडी
रामबली सिंह चंद्रवंशी ने दावा किया कि प्रदेश में 40 से 45 प्रतिशत आबादी अतिपिछड़ा समाज की है. ऐसे में हकमारी के विरोध में पूरे बिहार में घूम-घूमकर नीतीश सरकार का भंडाफोड़ करेंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम का समापन पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती के दिन 23 जनवरी को होगा. वहीं, तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर युवा आरजेडी वृक्षारोपण करेगी.