पटना: राजद ने 10 दिसंबर को पार्टी के संगठन चुनाव के खत्म होने के बाद फिर से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस सदस्यता अभियान में राजद अपने बिछुड़े लोगों को भी पार्टी से जोड़ेगा. बता दें कि इस से पहले राजद ने पिछले 10 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया था.
पार्टी छोड़ चुके लोगों तक पहुंचने की पहल करेगी RJD, सदस्यता अभियान को लेकर हो रही प्लानिंग
राजद फिर से प्रदेश में 10 दिसंबर के बाद सदस्यता अभियान चलाएगा. इस सदस्यता अभियान में कमजोर बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
राजद की ओर से पिछली बार चलाए गए सदस्यता अभियान में तय सीमा से कम लोग ही सदस्य बन पाये थे. इसी कमी को पूरा करने और विधानसभा चुनाव को देखते हुए फिर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. बताया जाता है कि 10 अक्टूबर तक राज्य भर में चलाए गए सदस्यता अभियान के लिए राजद ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम चार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन सक्रिय सदस्य नहीं बन पाया. वहीं, अब कमजोर बूथों पर विशेष अभियान चलाकर राजद सदस्यता अभियान चलाएगा.
विधानसभा चुनाव की हो रही तैयारी
बताया जाता है कि राजद अपने संगठन चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर देगी. यह तैयारी लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार से सीख लेते हुए किया जा रहा है.