पटना: किसान बिल को लेकर बिहार में विरोध शुरू हो गया है. मुख्य विपक्षी दल राजद सड़क से लेकर सदन तक हंगामे के मूड में है. राष्ट्रीय जनता दल एपीएमसी बिल को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी भी कर रही है. राजद प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा है कि शुक्रवार को इस बिल के विरोध में किसानों के साथ सड़क पर राजद उतरेगी.
किसानों के समर्थन में राजद, पूरे बिहार में ट्रैक्टर और बैलगाड़ी के साथ किसान करेंगे प्रदर्शन
एपीएमसी बिल के विरोध में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क पर उतरेंगे और तमाम किसान अपने खेतिहर हथियार के साथ पूरे बिहार में प्रदर्शन करेंगे.
किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतरेगी राजद
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित एपीएमसी बिल को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. राजद बिल के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है और पूरे बिहार में आज किसान ट्रैक्टर, बैलगाड़ी के साथ सड़कों पर उतरेंगे.
एपीएमसी बिल काला कानून- आरजेडी
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा है कि केंद्र सरकार एपीएमसी बिल को वापस ले. यह बिल काला कानून हैं और इसके खिलाफ हम सड़क से सदन तक हंगामा करेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आज इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क पर उतरेंगे और तमाम किसान अपने खेतिहर हथियार के साथ पूरे बिहार में प्रदर्शन करेंगे.