पटना:राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) का बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) 21 और 22 सितंबर को पटना में आयोजित किया जाएगा. पिछले साल यह राजगीर में प्रस्तावित था लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना लॉकडाउन की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था. इस प्रशिक्षण शिविर से पहले लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने की सूचना थी, लेकिन डॉक्टरों की इजाजत नहीं मिलने की वजह से वह फिलहाल पटना नहीं आएंगे. हालांकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत तमाम वरिष्ठ नेता अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों का पाठ पढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें-बोले अशोक चौधरी- विशेष टीकाकरण अभियान से तेजस्वी क्यों हैं परेशान?
21 और 22 सितंबर को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. करीब डेढ़ साल से किसी ना किसी वजह से टल रहा यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजद की नीतियों और सिद्धांतों से रूबरू कराएगा. प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव लगातार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक करीब 300 की संख्या में दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों के पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और महासचिव इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर प्रशिक्षण शिविर में तमाम लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.
ऐसी खबर थी कि लालू यादव भी इस प्रशिक्षण शिविर में अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल डॉक्टरों ने लालू यादव को पटना आने की इजाजत नहीं दी है. लेकिन खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता राजद के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और महासचिवों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे.