बिहार

bihar

पटनाः 6 मार्च को राजद करेगी रविदास जयंती समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 22, 2021, 8:18 AM IST

वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सभी दल अलग-अलग जातियों को साधने में लगे हैं. वहीं दलित वोट बैंक को साधने के लिए राजद 6 मार्च को रविदास जयंती समारोह का आयोजन करेगी.

शिवचंद्र राम
शिवचंद्र राम

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक दल पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. जातिगत गोलबंदी के लिए सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल भी वोट बैंक को साधने के मद्देनजर 6 मार्च को रविदास जयंती समारोह का आयोजन करेगी.

दलितों के एकजुटता के लिए सम्मेलन
दलितों को एकजुट करने के लिए राजनीतिक दल सम्मेलन का सहारा लेते हैं बिहार में भी राजनीतिक दलों के द्वारा सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राजद के तमाम दलित नेता मौजूद रहेंगे

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 27 फरवरी से 7 मार्च तक राजद मनायेगी रविदास जयंती, बोले शिवचंद्र राम- शोषित समाज की आवाज होगी बुलंद

6 मार्च को होगा सम्मेलन
राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि 6 मार्च को रविदास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर दिन में 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा. बड़ी संख्या में रविदास समुदाय के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details