पटना: जल-जीवन-हरियाली नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. कार्यक्रम को राज्यव्यापी रूप देने के लिए बिहार सरकार की ओर से मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. सरकार की तरफ से इस श्रृंखला में तमाम लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है. वहीं, सरकार ने रविवार को तमाम सरकारी दफ्तर खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने इस मानव श्रृंखला का विरोध किया है.
RJD ने मानव श्रृंखला का किया बहिष्कार, कहा- चेहरा चमकाने में लगे हैं नीतीश कुमार
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मानव श्रृंखला के बहाने सरकारी खजाने की लूट हो रही है. जमकर पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. इसलिए सैद्धांतिक रूप से हम लोग इसका विरोध करते हैं.
'मानव श्रृंखला में सरकारी धन का हो रहा है दुरुपयोग'
आरजेडी ने मानव श्रृंखला का विरोध करने का फैसला किया है. पार्टी नेता मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे. वहीं, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा कि ये सरकार का कार्यक्रम है. हम सरकार में शामिल नहीं है. इसलिए हमारी पार्टी की ओर से कोई मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगा.
'चेहरा चमकाने के लिए बनाई जा रही है मानव श्रृंखला'
वहीं, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मानव श्रृंखला के बहाने सरकारी खजाने की लूट हो रही है. जमकर पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. इसलिए सैद्धांतिक रूप से हम लोग इसका विरोध करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए मानव श्रृंखला बना रहे हैं.