बिहार

bihar

RJD करेगी हार के कारणों की समीक्षा, 21 दिसंबर को बुलाई बैठक

By

Published : Dec 19, 2020, 4:46 PM IST

समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया है. इममें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल
राष्ट्रीय जनता दल

पटना: चुनाव परिणाम आने के करीब डेढ़ महीने बाद आरजेडी हार के कारणों की समीक्षा करने जा रही है. इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों, हारे हुए प्रत्याशियों और सभी जिले के पार्टी अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई गई है. 21 दिसंबर होने वाली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे.

कृषि कानून और किसान आंदोलन पर भी होगी चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होने वाली राजद की पहली बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इसमें चुनाव परिणाम को लेकर तो चर्चा होगी ही. इसके अलावा कृषि कानून और किसान आंदोलन सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किए जाएंगे और पार्टी नेताओं की राय ली जाएगी.

देखें वीडियो

खबर की प्रमुख बिंदुः

  • आरजेडी करेगी चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा
  • पार्टी विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों की बुलाई गई बैठक
  • 21 दिसंबर को पटना में होगी बैठक
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी होंगे शामिल
  • बैठक में कृषि कानून और किसान आंदोलन पर भी होगी चर्चा
  • सभी मुद्दा पर जानी जाएगी पार्टी नेताओं की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details