पटना:बीएमसी चुनाव (BMC Election 2023) को लेकर आरजेडी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को आरजेडी महासचिव श्याम रजक ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. ये मुलाकात इस नजरिये से भी खास थी, क्योंकि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आदित्य ठाकरे पटना आए थे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिले थे. श्याम रजक ने कहा कि हम लोगों की एक ही प्लानिंग है कि देश में संविधान बचाने वाले लोग, लोकतंत्र को बचाने वाले लोग एक हों, तभी देश बचेगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी बढ़िया काम कर रहे हैं, आना जाना लगा रहेगा: आदित्य ठाकरे
विपक्षी एकजुटता जरूरी: श्याम रजक ने कहा कि देश बचाने के लिए विपक्षी एकजुटता जरूरी है. देश बचाने में वहां शिवसेना की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है. जिस तरीके से बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ा है, उससे महाराष्ट्र की मराठा जनता प्रताड़ित है. लोग वहां बदला लेने के लिए समय का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे समय में हम सब एक होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उसी संदर्भ में हमारी बात हुई. उद्धव ठाकरे से हमारी काफी लंबी बातचीत हुई.
बीजेपी को हराने के लिए साथ आना होगा: दो महीने के बाद नगर पालिका का चुनाव होना है. 2024 में पार्लियामेंट का चुनाव होना है. उसी बीच में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी है. इन सभी के संदर्भ में हम एक-दूसरे को सहयोग करेंगे. महाराष्ट्र देश का एक बड़ा राज्य है और संपन्न राज्य भी है. वहां बीजेपी जिस तरह से तोड़-फोड़कर सत्ता पर काबिज हुई है, उसे पराजित करना बेहद जरूरी है. इसी रणनीति पर हम लोगों ने बातचीत की है. बातचीत करके हम लोग उसी रणनीति पर काम करेंगे.
40 लाख आबादी उत्तर भारतीयों की: श्याम रजक ने कहा कि मुंबई में 40 लाख आबादी उत्तर भारतीयों की है. इनमें बड़ी संख्या में बिहारी और यूपी के लोग हैं. लालू यादव उन लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय है. मुंबई में 236 नगरपालिका की सीट है और उन में करीब 59 सीट उत्तर भारतीयों के निर्णय पर निर्भर करता है. मुलायम सिंह यादव और लालू यादव समाजवाद की पहचान हैं. इन लोगों के नाम पर जो उत्तर भारतीय हैं, वह तो हैं ही मराठा भी हमारे साथ है. ऐसा नहीं है कि हम वहां विभेद पैदा करना चाहते हैं.
"हम सब मिलकर के महाराष्ट्र से बीजेपी को हराने की पूरी तरीके से रणनीति बनाए हैं. इसी संदर्भ में हम लोग उद्धव ठाकरे से मिले हैं. हमारी बात हुई. हमने उन लोगों को मजबूती प्रदान करने का काम किया है. लालू यादव जी उत्तर भारतीयों में यहां काफी लोकप्रिय हैं. अगर हमलोग यहां मिलकर लड़ेंगे तो बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे"- श्याम रजक, महासचिव, आरजेडी