बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर मुहर, पहले फेज में 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगा RJD - bihar assembly election

जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में आरजेडी 41 सीटों पर जबकि कांग्रेस 21 और लेफ्ट 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मौके पर राजद नेता ने जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी पर निशाना भी साधा.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Oct 6, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 4:13 PM IST

पटना:पहले चरण के चुनाव में राजद 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने आगे बताया कि आज शाम तक राजद अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. इस दौरान उन्होंने वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बारे में भी बयान दिया.

बता दें कि राजद 41 और कांग्रेस के 21 सीटों पर चुनाव लड़ने की खबर ईटीवी भारत ने सबसे पहले चलाई थी. राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई.

41 सीट पर चुनाव लड़ेगी आरजेडी
जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में आरजेडी 41 सीटों पर जबकि कांग्रेस 21 और लेफ्ट 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर सीट से मोहम्मद कामरान, रफीगंज से नेहालुद्दीन, मोकामा से अनंत कुमार सिंह, ब्रह्मपुर से शंभू नाथ यादव, धोरैया से भूदेव चौधरी, मुंगेर से अविनाश कुमार, दिनारा से विजय मंडल, मोहनिया से संगीता कुमारी, सूर्यगढ़ा से प्रहलाद यादव, शेरघाटी से मंजू अग्रवाल को पार्टी का सिंबल मिलने की सूचना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जदयू पर किया कटाक्ष
जगदानंद सिंह ने बीजेपी और जदयू गठबंधन पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि स्वार्थी तत्व कभी एकजुट नहीं हो सकते. इनका गठबंधन कभी सफल नहीं होगा. जगदानंद सिंह ने कहा कि जो लोग हमें छोड़ कर गए हैं. उन्हें ना जाने किस बात की समस्या थी. जीतन राम मांझी पर उन्होंने कहा कि उन्हें एनडीए में 7 सीटें मिली हैं. उससे ज्यादा राजद उन्हें सीट देने को तैयार थी.

उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी सहयोगी का आपमान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग महागठबंधन को छोड़कर गए हैं, वे अपनी मर्जी से गए हैं और हमारे यहां से सम्मान पूर्वक गए हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जीतन राम मांझी या फिर मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा जब महागठबंधन में शामिल होने के लिए आए थे. उस दौरान उन्हें दूसरी जगह पर सम्मान नहीं मिला था.

Last Updated : Oct 6, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details