बिहार

bihar

ETV Bharat / state

27 फरवरी से 7 मार्च तक राजद मनायेगी रविदास जयंती, बोले शिवचंद्र राम- शोषित समाज की आवाज होगी बुलंद

27 फरवरी को संत रविदास की जयंती को लेकर आरजेडी के नेताओं ने बैठक की. कहा, 27 फरवरी से 7 मार्च तक पार्टी हर जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक जयंती मनाएगी. जिसमें दबे शोषित लोगों की आवाज को बुलंद किया जाएगा.

रविदास जयंती मनाने को लेकर की गई बैठक
रविदास जयंती मनाने को लेकर की गई बैठक

By

Published : Feb 14, 2021, 7:03 PM IST

पटना: आगामी 27 फरवरी को राजधानी पटना में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संत शिरोमणि रविदास महासंघ के नेता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के नेतृत्व में आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव के सरकारी आवास पर बैठक की गई. इस बैठक में कई नेता से लेकर कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जयंती धूमधाम से मनाई जाए, इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार बैठक के माध्यम से रखे.

ये भी पढ़ें- सब गोलमाल है! 38 में से 26 जिलों में चल रही जांच, 12 टीमें कर रही पड़ताल

दबाई जा रही है दलित और शोषित लोगों की आवाज
इस दौरान आरजेडी नेता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि आज भी समाज में दलित शोषित लोगों की आवाज दबाई जाती है. आयोजन में इस बात पर भी चर्चा होगी. वहीं बिहार सरकार पर हमला करते हुए पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में जितनी भी अनुबंध पर वैकेंसी हुई हैं, उन्हें सरकार और अधिकारियों की तरफ से दबाया जा रहा है. चाहे वह टोला सेवक का मामला हो, विकास मित्रों का मामला हो या फिर आशा कार्यकर्ताओं का मामला हो. इन सभी के विभिन्न बिंदुओं पर हम लोग उस दिन बात करेंगे.

मनायी जाएगी रविदास जयंती

तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद
शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार सरकार ने रविदास परिवार से एक मंत्री बनाया. लेकिन उसे भी अधिकारियों द्वारा अपमानित किया जा रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर हम लोग उस दिन विचार विमर्श करेंगे और आगे की रणनीति पर कार्य करेंगे. 27 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर जयंती समारोह मनाई जाएगी. उसी दिन से हर दिन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. 7 मार्च को राजधानी पटना में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर इस जयंती समारोह का समापन होगा. जिसमें राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details