पटना:राजद प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ajaz Ahmed) ने शनिवार यानी 21 जनवरी को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्य भर के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर ‘‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’’ अभियान के तहत पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया जायेगा. कर्पूरी ठाकुर ने देश और बिहार में जिस तरह से शोषितों, वंचितों के हक और अधिकार तथा समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सपना देखा था, उस सपने को राजद पूरा करेगी.
ये भी पढे़ं-24 को कर्पूरी ठाकुर की जयंती, JDU के जिलाध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए अध्यक्ष ललन सिंह
'राष्ट्रीय जनता दल गरीबों, शोषितों और सामाजिक न्याय की धारा की मजबूती के लिए सरजमीन पर जो काम करती है, उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. गांधी, अम्बेडकर, लोहिया और कर्पूरी ने छोटे-बड़े, गरीबी, अमीरी के भेदभाव को समाप्त करने के दिशा में कार्य किया. इन सभी ने कहा था कि राष्ट्रपति हो भंगी की संतान, सबकी शिक्षा एक समान, रानी हो या मेहतरानी, सबको मिले वोट का अधिकार. इन सभी ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित सभी धर्मों के साथ मिलकर देश को मजबूत करने की दिशा में जो रहनुमाई की थी, उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.'- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाने की तैयारी : राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय से ही आरएसएस के लोग इन सपनों को तोड़कर मनुवादी व्यवस्था लागू कराने, तिरंगा के बदले भगवा झंडा लहराने, राष्ट्रगीत को बदलने और संविधान को बदलकर मनुस्मृति के अनुरूप संविधान लागू करने की चाहत करते रहे हैं. आज धर्म को सत्ता की सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर मंशा पूरी करने की चाहत और कोशिश कर रहे हैं. वैसी ताकतों के खिलाफ समय रहते कोई फैसला नहीं लिया और सामाजिक गोलबंदी नहीं की गई तो गांधी, लोहिया, अम्बेडकर और कर्पूरी जी के सपनों को बिखरने से रोका नहीं जा सकता है.
'गांधी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत' :एजाज अहमद ने बताया कि इसलिए शोषित, वंचित, दलित, अकलियत और पिछड़ों के लिए जो संविधान में व्यवस्था की गई है, उसे बचाने की दिशा में सभी को सजग रहना होगा. समाज में बांटों और राज करो की नीति चलाने वाली भाजपा के खिलाफ सभी को एकजुट होकर मुकाबला करने की आवश्यकता है. इसके लिए संघर्ष तथा आन्दोलन के साथ-साथ देश और संविधान की रक्षा के लिए कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर सभी को संकल्प लेना होगा.