बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti: BJP और JDU के बाद अब RJD भी मनाएगा अंबेडकर जयंती, सभी प्रखंड मुख्यालयों में होगा समारोह

बीजेपी और जदयू के बाद अब आरजेडी भी अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारियों में जुटा है. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.

RJD will celebrate Ambedkar Jayanti in bihar
RJD will celebrate Ambedkar Jayanti in bihar

By

Published : Apr 12, 2023, 2:16 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल आगामी 14 अप्रैल को पूरे राज्य मेंबाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह आयोजित करेगा. इसे राज्य के सभी प्रखंडों के मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए दी.

पढ़ें-Patna News: अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर JDU की बैठक, बोले उमेश कुशवाहा- 'घर-घर तक बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाएंगे '

आरजेडी मनाएगी अंबेडकर जयंती: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 14 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह राज्य के सभी प्रखंड, मुख्यालयों पर आयोजित होगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए पार्टी स्तर से सभी जिला अध्यक्ष को राज्य कार्यालय के द्वारा निर्देशित किया गया है कि बाबा साहेब की जीवनी, उनके योगदान और उनके विचारों को बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें और इसे सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करें.

"वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को धत्ता बताकर समाज में नफरत फैलाया जा रहा है. गरीबों ,शोषितों और वंचितों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, ये चिंता की बात है और इसके खिलाफ सभी को सजग होना होगा. एकजुट होकर वैसी शक्तियों को जवाब देना होगा जो देश के माहौल को खराब करने के लिए नफरत के सहारे नौजवानों को भ्रमित कर रहे हैं."-एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

जयंती मनाने की पार्टियों में होड़: ज्ञात हो कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जदयू जहां भीम चौपाल का आयोजन करेगी. वहीं बीजेपी की तरफ से पार्टी ऑफिस के ही अटल सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details