पटना: राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर युवा राजद 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. जिसमें पूरे बिहार से युवा राजद के कार्यकर्ता भाग लेंगे. पटना जिले में लोगों को इसमें भाग लेने का आह्वान करते हुए राजद ने 4 प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान राजद नेता श्याम रजक, मदन शर्मा, कारी सोहेब, अरुण कुमार सहित कई राजद नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर 60 लाख के चांदी के गहने देख उड़े पुलिस के होश, यूपी का रहने वाला है शख्स
''राज्य में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. सरकार इन सब मुद्दे पर मौन है. हम लोग लगातार सरकार से इन सब मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं. 23 मार्च को निश्चित तौर पर सड़क पर उतरकर हम लोग सरकार से जवाब मांगने का काम करेंगे''-अरुण कुमार, युवा राजद नेता
''19 लाख रोजगार का वायदा करने वाली सरकार आज तक 19 लोगों को रोजगार नहीं दे पाई है. भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर सरकार सदन में भी विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देती है. जनता देख रही है कि ये सरकार किस तरह जनता को त्रस्त कर रही है. निश्चित तौर पर इन सब मुद्दे में हम लोगों का आंदोलन लगातार चलता रहेगा''-कारी सोहेब, युवा राजद नेता