पटना: बिहार विधानसभा में संख्या बल के लिहाज से सबसे मजबूत राजद शराबबंदी और अन्य मुद्दों पर सरकार पर भारी पड़ रहा है. सदन में सरकार को घेरने के बाद अब सदन के बाहर विधानसभा का घेराव करके विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष ने किया मेरे चरित्र का हनन, मानहानि का करूंगा मुकदमा: रामसूरत राय
विधानसभा का घेराव करेगा युवा राजद
राष्ट्रीय जनता दल का युवा राजद विंग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेगा. शराब की तस्करी, भ्रष्टाचार, संविदाकर्मी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल के लिए पार्टी में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है.
बिहार में शिक्षकों के नियोजन, शिक्षा की बदहाल स्थिति, अपराध, संविदा कर्मियों की मांग, भ्रष्टाचार और शराब तस्करी को लेकर मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग समेत कई मुद्दे पर 23 मार्च को राजद विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रहा है.
पार्टी कार्यालय में इस संबंध में पिछले दिनों बैठक हुई थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद नेता समेत आम लोग सड़क पर उतरेंगे.