पटना: विपक्ष द्वारा शुक्रवार कोबिहार बंदका आह्वान किया गया है. इस पर सत्ता और विपक्ष की जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि आरजेडी लाठी के बल पर बिहार बंद करना चाहता है.
यह भी पढ़ें-अजब-गजब पॉलिटिक्स: 'मंदबुद्धि से परेशान है बिहार', सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे लालू के बेटे तेजस्वी यादव!
होली से पहले परेशान होंगे लोग
जीवेश कुमार ने कहा "दो दिन बाद बिहार ही नहीं देश का सबसे बड़ा पर्व होली है. राजद के बंद से बिहार के 12 करोड़ लोग परेशान होंगे. अगर उन्हें ज्यादा गुस्सा था तो होली के बाद बंद बुला सकते थे. उन्हें बंद की तैयारी का मौका भी मिल जाता."
मंत्री ने कहा "होली के समय बिहार बंदकर जनता को परेशान करने का निर्णय उचित नहीं है. तेजस्वी यादव यह दूसरी बड़ी भूल करने जा रहे हैं. मंगलवार को सदन में जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. बिहार की जनता इसके लिए विपक्ष को माफ नहीं करेगी."