बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba और कमलनाथ की नजदीकियों से महागठबंधन में बैचेनी, शिवानंद बोले- 'कांग्रेस स्थिति करे स्पष्ट' - ETV bharat news

बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश में बीजेपी सवाल खड़ा कर रही हो तो बिहार में बाबा बागेश्वर को लेकर राजद और कांग्रेस आमने-सामने है. राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीच नजदीकियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासत
बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासत

By

Published : Aug 7, 2023, 7:43 PM IST

पटना:बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस राज्य में दरबार लगाने पहुंचते हैं, वहां सियासत शुरू हो जाती है. इस बार मध्यप्रदेश में बाबा और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीच नजदीकियों को लेकर महागठबंधन में बैचेनी बढ़ गई है. राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं. बकायदा उन्होंने ट्वीट कर मुखर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान इस मामले में स्थिति स्पष्ट करे.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav : 'हम देवरहा बाबा को मानते हैं उसके अलावा किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते'

बाबा के खिलाफ शिवानंद ने खोला मोर्चा:एक बार फिर बिहार में बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में हैं. इस बार तेज प्रताप ने बाबा बागेश्वर की मुखालफत नहीं की है. बल्कि राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीच नजदीकियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शिवानंद तिवारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेताओं के बाबा बागेश्वर से नजदीकियों के बाद महागठबंधन नेताओं के अंदर बेचैनी है.

शिवानंद ने किया ट्वीट: शिवानंद तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि खबर मिल रही है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हैं. वहां यज्ञ करा रहे हैं. यज्ञ के प्रधान यजमान कांग्रेस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कांग्रेस के नेता कमलनाथ के पुत्र नकुल हैं. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प घोषित करने वाले धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के बुलावे पर वहां गये हैं. यह बहुत ही चिंताजनक खबर है. इस खबर से महागठबंधन और इसके समर्थकों में बेचैनी है.

बिहार में राजद ने किया था बाबा का विरोध:बता दें कि बाबा बागेश्वर जब बिहार आए थे तब भी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुखर विरोध किया गया था. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर की मुखालफत की थी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी बाबा बागेश्वर का विरोध किया था. इस बार शिवानंद तिवारी ने मोर्चा खोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details