पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav) ने खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) को लेकर सवाल पूछा. सरकार की ओर से मंत्री लेसी सिंह (Minister Lesi Singh) ने इसका जवाब दिया, लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'
आरजेडी विधायक ललित यादव ने खाद्य आपूर्ति विभाग में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी की शिकायत अपने प्रश्न के माध्यम से किया और और इसमें विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया.
ललित यादव ने कहा कि सरकार मामले की लीपापोती करना चाहती थी. मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे लेकिन गरीबों के सवाल पर मौन धारण किए हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष ने पहले निगरानी से जांच की बात की लेकिन फिर मुकर गए, और उसी अधिकारी से जांच कराने की बात करने लगे जिसने प्रतिवेदन दिया था.
'हम लोगों ने विरोध किया उसके बाद भी सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला. हम लोग चाहते थे बिहार विधानसभा की कमेटी बने और जांच करे. 26 साल से हम भी विधायक हैं लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी है. सरकार गरीब विरोधी है और गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही है. इसमें विभाग के अधिकारियों की ही मिलीभगत है.'-ललित यादव, आरजेडी विधायक
हंगामा करते हुए आरजेडी के सदस्य वेल में पहुंच गए और वहां जाकर भी नारेबाजी की. इस हंगामे में सभी विपक्षी सदस्यों ने भी आरजेडी का साथ दिया. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र का आज चौथा दिन था. विधानसभा में नगर विकास, कृषि सहित सात विभागों के प्रश्न लाये गए. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु हुई. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.