पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अधिवेशन (RJD two day national convention in delhi) में देश के राजनीतिक हालात आर्थिक हालात और विदेश नीति के साथ ही कई अन्य अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इन प्रस्ताव को राजद के वरिष्ठ नेता बारी-बारी से पेश कर सकते हैं.
पढ़ें- 'लालू हटेंगे तो तेजस्वी ही बनेंगे RJD के अध्यक्ष, तेज प्रताप पर नहीं है भरोसा'- जीवेश मिश्रा
आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशान :राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए राजद के तमाम बड़े और छोटे नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें इन प्रस्ताव पर चर्चा होगी. जबकि 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा. इसी दिन नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन भी होगा.
पहली बार दिल्ली में आयोजन: 1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा, जब पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है. इस अधिवेशन में देश के उन तमाम राज्यों के नेता हिस्सा ले रहे हैं, जहां राजद का संगठन है. जानकारी के अनुसार अभी देश के 25 राज्यों में राजद अपना संगठन बना चुका है.
कई बड़े नेता दिल्ली रवाना:मिली जानकारी के अनुसार इस अधिवेशन के लिए राजद के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. गुरुवार को पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, भाई बिरेंद्र, तनवीर हसन समेत कई नेता दिल्ली रवाना हो गए. शुक्रवार को भी पार्टी के कई बड़े नेता पदाधिकारी दिल्ली रवाना हुए. 8 अक्टूबर को राज्य सरकार में राजद के कोटे के सभी 14 मंत्रियों के भी दिल्ली पहुंचने की खबर है.
लालू के नाम की घोषणा: इस अधिवेशन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Yadav) के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी. लालू प्रसाद को पहले ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा चुका है. राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके नाम पर मुहर लगेगी.
तेजस्वी हुए रवाना: इधर पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर जब उनसे जगदानंद सिंह के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से स्पष्ट इनकार कर दिया.