पटना: राजद के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपाध्यक्ष तनवीर हसन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पटना: RJD ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि, प्रदेश अध्यक्ष ने लिया सरकार बनाने का प्रण - जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि
पटना के राजद कार्यलय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर कई नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अगली पुण्यतिथि नई सरकार के साथ मनाएंगे.
'गरीबों पर जुल्म ढा रही सरकार'
श्रद्धांजलि समारोह के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह वर्तमान सरकार गरीबों पिछड़ों पर जुल्म ढा रही है. गरीबों की झोपड़ियां विकास के नाम पर उजाड़ी जा रही हैं. कहीं ना कहीं यह अन्याय राज्य सरकार कर रही है. इससे कर्पूरी ठाकुर के संकल्प को वर्तमान सरकार ठेस पहुंचा रही है.
तेजस्वी की देखरेख में बनेगी नई सरकार
उन्होंने कहा कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि अगली पुण्यतिथि नई सरकार के साथ मनाएंगे और इसी को लेकर आज हमने संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने उनकी विचारधारा को बहुत आगे बढ़ाया है और गरीबों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाया है. आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव की देखरेख में बिहार में नई सरकार का गठन होगा.